भारत में मिस्र के राजदूत कामेल ज़ाय़ेद गलाल ने पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को अनुचित करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के खिलाफ भारत के साथ-साथ मिस्र में भी बेहद आक्रोश है। राजदूत कामेल ज़ायेद ने आतंकवादी संगठनों से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इन चुनौतियों के राजनीतिक, सुरक्षा संबंधी, सामाजिक और आर्थिक पक्षों को समग्र दृष्टिकोण से देखे जाने की आवश्यकता है। उन्होंने एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि मिस्र, इस कठिन समय में भारत के साथ खड़ा है।