महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि संघर्षग्रस्त नेपाल में फंसे पर्यटकों को वापस लाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। श्री पवार ने कहा कि बीड जिले के पर्यटकों का एक समूह सड़क मार्ग से वापस लौट रहा है मगर ठाणे, पुणे, मुंबई, लातूर और कोल्हापुर जिलों के कम से कम 100 अन्य पर्यटक अभी भी नेपाल में फंसे हुए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भारतीय दूतावास के संपर्क में है और सभी को सुरक्षित वापस लाने के लिए काम कर रही है।
Site Admin | सितम्बर 11, 2025 8:51 पूर्वाह्न
नेपाल में फंसे पर्यटकों को वापस लाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार
