अगस्त 30, 2024 8:25 पूर्वाह्न

printer

बहुभाषावाद, स्कूलों में शिक्षा का माध्यम और स्थानीय भारतीय भाषाओं में पढ़ाने के महत्व पर शिक्षा मंत्रालय ने  की चर्चा

शिक्षा मंत्रालय ने विद्यार्थियों के लिए बहुभाषावाद, स्कूलों में शिक्षा का माध्यम और स्थानीय भारतीय भाषाओं में पढ़ाने के महत्‍व पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की। यह बैठक वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ स्‍कूल शिक्षा विभाग और साक्षरता सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में नई दिल्‍ली में आयोजित की गई थी। मंत्रालय ने बताया कि एक से अधिक भाषा की जानकारी पारस्परिक कौशल और ज्ञान को बढ़ाती है। शिक्षा में मातृभाषा के महत्व का उल्लेख करते हुए मंत्रालय ने कहा कि बच्‍चे प्रमुख अवधारणाओं को अपनी मातृभाषा में जल्‍द सीखते हैं।