शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट-यूजी परीक्षा-2024 पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि आखिरकार सच्चाई की जीत हुई है। नीट पर शीर्ष न्यायालय के फैसले पर आज नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए, श्री प्रधान ने कहा कि मोदी सरकार पारदर्शी और त्रुटिहीन परीक्षा प्रणाली के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जो लोग नीट घोटाले में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी में सुधार के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
Site Admin | जुलाई 23, 2024 8:45 अपराह्न | शिक्षा मंत्री नीट
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट-यूजी परीक्षा-2024 पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया