मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 3, 2024 1:15 अपराह्न

printer

ईडी ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में क्रिकेटर अजहरुद्दीन को भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने आज हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में क्रिकेटर से नेता बने मोहम्मद अजहरुद्दीन को समन भेजा है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अज़हरुद्दीन पर अपने कार्यकाल के दौरान धन के दुरुपयोग का आरोप है।

 

यह पहली बार है कि कांग्रेस नेता को जांच एजेंसी ने तलब किया है, जिसमें जांच के तहत वित्तीय लेनदेन में उनकी भूमिका को स्पष्ट करने के लिए एजेंसी के सामने पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि मामला हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए डीजल जनरेटर और अग्निशमन प्रणालियों की खरीद के लिए आवंटित 20 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी से संबंधित है।

 

प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले नवंबर के दौरान तेलंगाना में नौ स्थानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम-पीएमएलए के तहत तलाशी ली थी। हैदराबाद के क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव के आवासों पर तलाशी ली गई और इसमें डिजिटल उपकरण, आपत्तिजनक दस्तावेज और नकदी बरामद हुई थी।

 

प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हैदराबाद द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के फंड के 20 करोड़ रुपये के आपराधिक दुरुपयोग से संबंधित एसीबी द्वारा दायर संबंधित आरोप पत्रों के आधार पर जांच शुरू की।