प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और अन्य के आवास सहित 15 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी मेसर्स पी.ए.सी.एल. से जुड़े 48 हजार करोड़ रुपये के निवेशक धोखाधड़ी की चल रही जांच के तहत की गई है।
सूत्रों के अनुसार कंपनी और उसकी सहयोगी संस्थाओं की संपत्तियों को अवैध रूप से बेचने के लिए दिवंगत निर्मल सिंह भंगू के सहयोगियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।