प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा में भूमि सौदे से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में रॉबर्ट वाड्रा से आज पूछताछ की। यह मामला श्री वाड्रा की कंपनी द्वारा गुरुग्राम में भूमि की खरीद से जुड़ा है।
श्री वाड्रा आज सवेरे एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय गए। जांच एजेंसी ने कल फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।