मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2025 9:10 अपराह्न

printer

ईडी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव से जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव से जमीन के बदले नौकरी के मामले में पटना कार्यालय में पूछताछ की। अधिकारियों ने दोनों आरोपियों से तीन घंटे से अधिक समय तक अलग-अलग पूछताछ की। जांच अधिकारियों ने पूर्व मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से दिल्ली और अन्य स्थानों पर अचल संपत्तियों के अधिग्रहण के बारे में भी पूछताछ की। इसी मामले में ईडी ने राजद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को कल पटना में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पेश होने के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी ने पिछले साल जनवरी में श्री प्रसाद से दस घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई भी इस मामले की अलग से जांच कर रही है, जिसमें लालू प्रसाद और उनके रिश्तेदारों ने 2004 और 2009 के बीच नौकरी देने के बदले कथित तौर पर जमीन हासिल की थी।