नवम्बर 20, 2025 5:46 अपराह्न

printer

ईडी ने हथियार बिचौलिये संजय भंडारी मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

 प्रवर्तन निदेशालय ने ब्रिटेन के हथियार बिचौलिया संजय भंडारी से जुड़े धन शोधन मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। अभियोजन पक्ष ने धन शोधन निवारण अधिनियम की विशेष अदालत में आरोपपत्र दायर किया है। वाड्रा के खिलाफ यह दूसरा धन शोधन आरोपपत्र है। इस वर्ष जुलाई में, हरियाणा के शिकोहपुर में भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन  मामले में निदेशालय ने वाड्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। भंडारी से जुड़े मामले में निदेशालय पहले भी वाड्रा से पूछताछ कर चुका है। भंडारी को इस वर्ष जुलाई में दिल्ली की एक अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था। भंडारी के प्रत्यर्पण के अनुरोध को ब्रिटेन की एक अदालत ने खारिज कर दिया था। निदेशालय ने आयकर विभाग के आरोपपत्र का संज्ञान लेकर फरवरी 2017 में भंडारी और अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था।