मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2025 5:15 अपराह्न

printer

बेंगलुरू में आठ परिसरों में फेमा के तहत ईडी का तलाशी अभियान जारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), सोरोस आर्थिक विकास कोष (ईडीएफ) और ओपन सोसाइटी फ़ाउंडेशन (ओएसएफ) द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) उल्लंघनों की जांच के लिए बेंगलुरू में आठ परिसरों में फेमा के तहत तलाशी अभियान चला रहा है। निदेशालय ने खुलासा किया है कि सोरोस ओएसएफ को 2016 में गृह मंत्रालय ने जांच के दायरे में था, इसे भारत में गैर सरकारी संगठनों को अनियमित दान देने से रोक दिया गया था। निदेशालय ने कहा कि इस प्रतिबंध को दरकिनार करने के लिए, ओएसएफ ने भारत में सहायक कंपनियां बनाईं और विदेशी प्रत्यक्ष निवेश-एफडीआई और परामर्श शुल्क के रूप में धन लिया। निदेशालय ने कहा कि इन धनराशियों का उपयोग एनजीओ की गतिविधियों को धन देने के लिए किया गया है, जो कि फेमा उल्लंघन है। ईडी सोरोस ईडीएफ और ओएसएफ द्वारा लाए गए अन्य एफडीआई फंडों की भी जांच कर रहा है।