खाड़ी देशों से संचालित एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर जसमीत हकीमजादा से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली, अमृतसर, जालंधर, मुंबई, सोलापुर और इंदौर के 10 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। वह अमरीका के विदेशी मादक पदार्थ संबंधी किंगपिन अधिनियम के तहत एक प्रमुख विदेशी मादक पदार्थ तस्कर के रूप में सूचीबद्ध है।
यह तलाशी अभियान धनशोधन निवारण अधिनियम (पी एम एल ए) के प्रावधानों के तहत चलाया गया। ईडी ने बताया कि जसमीत अमरीका के ट्रेजरी के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय द्वारा प्रतिबंधित नागरिक की सूची में भी शामिल है।
ईडी ने उसके विरूद्ध गैर कानूनी गतिविधि और मादक पदार्थ तस्करी से संबंधी गैर कानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच की है। ईडी की जांच में पता चला है कि दुबई में रहने वाला जसमीत भारत में मादक पदार्थ – आतंकी नेटवर्क संचालित कर रहा था।
तलाशी अभियान के दौरान दिल्ली मे जसमीत हकीमजादा और उसकी पत्नी के नाम वाले गुप्त बैंक लॉकरों का पता चला। इन लॉकरों में लगभग एक किलोग्राम सोना और 370 ग्राम के हीरे के आभूषण पाए गए हैं।