प्रवर्तन निदेशालय- ई डी ने आज दिल्ली पुलिस द्वारा जब्त छह सौ किलो से अधिक कोकीन मामले में आज दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित मुंबई में छापेमारी की। ईडी ने बताया कि छापेमारी के दौरान, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद और जब्त किए गए। निदेशालय के अनुसार इस मामले के मुख्य आरोपी ने राजधानी के महिपालपुर स्थित गौदाम में मादक पदार्थों की खेप का भंडारण किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने इस साल जून में दुबई और थाईलैंड का दौरा किया था और नशीली दवाओं की आवाजाही और वितरण की योजना बनाने के लिए अपने अन्य सहयोगियों से मुलाकात की थी। इस मामले में आगे की जांच जारी है।