प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 200 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में कल देर शाम गुरूग्राम, दिल्ली, मानेसर और रोहतक सहित नौ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान ईडी की टीम ने 46 लाख रुपये नकद, बैंक लॉकर की चाबियां और कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। ईडी ने बताया कि एक कंपनी ने फर्जी बिल और प्रोजेक्ट दिखाकर 200 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा किया है।