प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई और गुजरात के कच्छ के आठ स्थानों पर जांच की। निदेशालय ने एक निजी कंपनी द्वारा क्रिकेट मैचों के गैर-कानूनी ब्रॉडकांस्टिंग और ऑनलाइन बैटिंग जैसी गतिविधियों के बारे में जांच-पडताल की। तलाशी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चार करोड़ रुपये लागत की संपत्तियां जब्त की गई हैं।
इनमें नकद रकम, बैंक फंड और चांदी की छडें शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है कि आरोपी कंपनी दुबई से अपना कारोबार चला रही थी। जांच-पडताल की यह कार्रवाई उन व्यक्तियों के खिलाफ की गई है जो इस कंपनी को तकनीकी और वित्तीय प्रबंधन समर्थन सेवाएं उपलब्ध करा रहे थे। एक निजी मीडिया वेंचर की ओर से शिकायत के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने यह मामला दर्ज किया है।
मीडिया वेंचर के अनुसार आरोपित कपंनी ने अवैध ब्रॉडकांस्टिंग गतिविधियों के माध्यम से एक सौ करोड रुपये से भी अधिक राशि का नुकसान पहुंचाया है।