इक्वाडोर में जंगल की आग, पानी की किल्लत और सूखे के संकट से निपटने के लिए 60 दिन का राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया है। इक्वाडोर के ऊर्जा मंत्री आइनस मनजानो ने बताया कि देश के विभिन्न भागों में 22 जगहों पर आग लगी है जिनमें से पांच स्थानों पर आग पर नियंत्रण कर लिया गया है।
मीडिया की खबरों के अनुसार भयंकर सूखे के कारण इक्वाडोर में ऊर्जा संकट पैदा हो गया है और सरकार को सितम्बर से ही बिजली आपूर्ति में लम्बी कटौती करनी पड रही है।