मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 27, 2024 9:18 अपराह्न | Economic Survey-August

printer

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक प्रगति जारी

वित्त मंत्रालय ने अगस्त महीने के लिए अपनी कल जारी मासिक आर्थिक समीक्षा में कहा है कि भारत चालू वित्त वर्ष में साढ़े छह प्रतिशत से सात प्रतिशत की सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी वृद्धि हासिल कर लेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी प्रमुख गैर-कृषि क्षेत्रों में पांच प्रतिशत से अधिक की वृद्धि से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक प्रगति जारी रही।

 

    नरम खाद्य और मुख्य मुद्रास्फीति के कारण खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त 2024 में तीन दशमलव सात प्रतिशत पर रही।

 

    आर्थिक समीक्षा में वैश्विक व्यापार की गतिशीलता और वैश्विक आर्थिक संभावनाओं में अनिश्चितता के बारे में सचते किया गया है। इसमें राज्यों द्वारा पूंजीगत व्यय में गिरावट, यात्री वाहनों की बिक्री में कमी, शहरी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ती उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री में धीमी वृद्धि के बारे में भी बताया गया है।