मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 8, 2024 6:44 अपराह्न

printer

बिहार में छठ पूजा के बाद यात्रियों की वापसी के लिए पूर्व मध्य रेलवे अगले 15 दिनों में 446 विशेष रेलगाड़ियों का करेगा संचालन

बिहार में छठ पूजा के बाद यात्रियों की वापसी के लिए पूर्व मध्य रेलवे अगले 15 दिनों में 446 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करेगा। बिहार के यात्रियों की सुविधाओं के लिए आज से विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में 70 अतिरिक्त रेलगाड़ियों चलाई जा रही हैं।

श्री चंद्र ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर और समस्तीपुर समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को रुकने के लिए स्थान बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे प्लेटफॉर्म पर भीड़भाड़ को रोकने और भगदड़ जैसी स्थिति से बचने में मदद मिलेगी। श्री चंद्र ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे रेलवे नई दिल्ली और आनंद विहार के अलावा पश्चिमी और दक्षिणी भारत के शहरों के लिए भी काफी संख्या में ट्रेनें चला रहा है।