पूर्वी-मध्य रेलवे छठ पूजा के बाद बिहार से वापस आने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अगले पन्द्रह दिन के दौरान 446 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करेगा। देशभर में विभिन्न शहरों से लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इन विशेष रेलगाड़ियों का संचालन कल से शुरू हो गया।
आकाशवाणी के साथ बातचीत में रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि इस वर्ष यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पिछले वर्ष की तुलना में 70 से अधिक अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं।
श्री चन्द्र ने कहा कि भीड़ के सुगम प्रबंधन के लिए पटना, दानापुर, राजेन्द्रनगर समस्तीपुर और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम प्लेटफॉर्म पर भीड़ रोकने और भगदड़ जैसी स्थिति टालने के लिए की गई है।
श्री चन्द्र ने कहा कि पूर्वी मध्य रेलवे, उत्तरी भारत में नई दिल्ली और आनन्द विहार जैसे प्रमुख स्टेशन के अतिरिक्त पश्चिमी और दक्षिणी भारत से वापस आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भी कई रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है।