विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज कहा कि भारत-लक्ज़मबर्ग संबंध काफी गहरे हैं और भारत लक्ज़मबर्ग को एक महत्वपूर्ण साझेदार मानता है। लक्ज़मबर्ग के विदेश मंत्री ज़ेवियर बेटेल के साथ मुलाकात के दौरान डॉ. जयशंकर ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए लक्ज़मबर्ग का आभार व्यक्त किया।
इससे पहले, डॉ. जयशंकर ने लक्ज़मबर्ग के प्रधानमंत्री ल्यूक फ्रीडेन से मुलाकात की। इस दौरान भारत और लक्ज़मबर्ग के बीच वित्तीय सेवाओं, निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में बढ़ते सहयोग पर चर्चा हुई। डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। विदेश मंत्री ने भारत-यूरोपीय संघ के मजबूत संबंधों के लिए लक्ज़मबर्ग के प्रधानमंत्री के समर्थन का धन्यवाद दिया।
Site Admin | जनवरी 6, 2026 8:51 अपराह्न | EAM Jaishankar
भारत लक्ज़मबर्ग को एक महत्वपूर्ण साझेदार मानता है: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर