मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 16, 2024 9:05 अपराह्न | PM - Memento E-Auction

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी मंगलवार से शुरू होगी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को मिले उपहारों कीनीलामी कल से शुरू होगी। केंद्रीय संस्‍कृति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने आज संवाददाताओं को जानकारी देते हुए नई दिल्‍ली में इसकी घोषणा की। उन्‍होंने लोगों से एक अच्‍छे उद्देश्‍य के लिए इस ई-नीलामी में भागदारी करने का आग्रह किया। इस नीलामी से प्राप्‍त होने वाली धनर‍ाशि नमामि गंगे कोष में दी जाएगी।

 

श्री शेखावत ने कहा कि इस वर्ष यह नीलामी की छठी किस्‍त है। उपहारों की नीलामी की शुरूआत 2019 में की गई थी। लोग कल अपनी पसंद के मेमेंटो के लिए बोली लगा सकते हैं। यह ऑनलाईन नीलामी दूसरी अक्‍टूबर तक जारी रहेगी। इस नीलामी में भागीदारी करने के इच्‍छुक व्‍यक्ति आधिकारिक वेबसाइट, https://pmmementos.gov.in. के जरिये पंजीकरण और भागीदारी कर सकते हैं।   

 

    इस वर्ष नीलामी के लिए लगभग 6 सौ मेमेंटो प्रदर्शनी के लिए रखे जाएंगे। इनमें विशिष्‍ट कलाकृतियां, मंदिर की प्रतिमाएं, हिन्‍दु देवी-देवताओं की मूर्तियां और पैरालंपिक खिलाडियों के जूते शामिल हैं।

 

    संस्‍कृति मंत्री ने कहा कि देश कल से 2 अक्‍टूबर तक सेवा पखवाडा मनाने जा रहा है। इस अवसर पर कला-कर्म, जनशक्ति प्रदर्शनी और स्‍कूल तथा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए थीम आधारित कला कार्यशाला का अयोजन किया जाएगा।   

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला