दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ – डूसू चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद- एबीवीपी ने कुल चार में से तीन पदों पर जीत दर्ज की है। वहीं, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ- एनएसयूआई को एक पद पर जीत हासिल हुई है। आज घोषित परिणामों के अनुसार, छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए कुल पड़े 59 हजार से अधिक मतों में से 28 हजार से अधिक वोट लेकर, एबीवीपी के आर्यन मान विजेता रहे जबकि एनएसयूआई की उम्मीदवार जोसलीन नंदिता चौधरी 12 हजार से अधिक मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए कुल प्राप्त 59 हजार 869 मतों में से 29 हजार 339 मत प्राप्त करके एनएसयूआई के राहुल झांसला विजेता रहे जबकि 20 हजार 547 मत प्राप्त करके एबीवीपी के गोविंद तंवर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, सचिव पद पर 23 हजार से अधिक मत प्राप्त करके एबीवीपी के कुणाल चौधरी विजेता बने जबकि एनएसयूआई के कबीर दूसरे स्थान पर रहे। संयुक्त सचिव पद पर डले कुल 59 हजार से 919 मतों में से 21 हजार 825 मत प्राप्त करके एबीवीपी की दीपिका झा ने जीत दर्ज की और दूसरे स्थान पर रहने वाले एनएसयूआई के लव कुश भडाना को 17 हजार तीन सौ अस्सी मत प्राप्त हुए।