ओडिशा में आज दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है और हर जगह उत्सव का वातावरण है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा पंडालों में माँ दुर्गा के दर्शन कर रहे हैं। दुर्गा पूजा समितियांँ राजधानी भुवनेश्वर और कटक समेत कई स्थानों पर ‘रावण पोडी’ का आयोजन किया जा रहा है। रावण पोडी में रावण के पुतले जलाए जाते हैं।
दशहरा के अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने क्योंझर जिले के रायकेला में स्थित अपने पैतृक निवास पर विशेष पूजा अर्चना की।