मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 5, 2024 8:51 अपराह्न | बिजनेस कैपसूल

printer

आज कारोबार के दौरान लगभग 380 कम्‍पनी के शेयरों ने 52 सप्‍ताह का सर्वाधिक उच्‍चतम स्‍तर छुआ

बम्‍बई शेयर बाजार का सेन्‍सेक्‍स आज शून्‍य दशमलव एक प्रतिशत की मामूली गिरावट से 53 अंक गिरकर 79 हजार नौ सौ 97 के स्‍तर पर बंद हुआ।  नेशनल स्‍टॉक  एक्‍सचेंज का निफ्टी भी शून्‍य दशमलव एक प्रतिशत के मामूली नुकसान से 22 अंक गिरकर 24 हजार 324 के स्‍तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान लगभग 380 कम्‍पनी के शेयरों ने 52 सप्‍ताह का सर्वाधिक उच्‍चतम स्‍तर भी छुआ।

अन्‍तरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया पूर्व स्‍तर 83 रुपये और 49 पैसे प्रति डॉलर के स्‍तर पर बंद हुआ।