बम्बई शेयर बाजार का सेन्सेक्स आज शून्य दशमलव एक प्रतिशत की मामूली गिरावट से 53 अंक गिरकर 79 हजार नौ सौ 97 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शून्य दशमलव एक प्रतिशत के मामूली नुकसान से 22 अंक गिरकर 24 हजार 324 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान लगभग 380 कम्पनी के शेयरों ने 52 सप्ताह का सर्वाधिक उच्चतम स्तर भी छुआ।
अन्तरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया पूर्व स्तर 83 रुपये और 49 पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।