पड़ोसी देश नेपाल में हाल ही में हुई अशांति और राजनीतिक उथल-पुथल के कारण, उत्तराखंड से सटी भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गहन जाँच, गश्त और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। चंपावत के ज़िला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस और एसएसबी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासन स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहा है।
Site Admin | सितम्बर 10, 2025 2:11 अपराह्न
नेपाल में हाल ही में हुई अशांति और राजनीतिक उथल-पुथल के कारण, उत्तराखंड से सटी भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई
