मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 22, 2025 7:20 पूर्वाह्न

printer

महाकुंभ की भीड़ के चलते जनपद-प्रयागराज के लिए यूपी-बोर्ड की परीक्षाएँ स्थगित की गईं

महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने प्रयागराज में 24 फरवरी की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा स्थगित कर दी है। माध्यमिक शिक्षा अनुभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार के अनुसार ये परीक्षा अब 9 मार्च को होगी।

 

कक्षा 10 के विधार्थियों की प्राथमिक हिन्दी विषय की परीक्षा पहली पाली में सुबह साढ़े आठ बजे से पौने बारह बजे तक तक निर्धारित की गई थी और स्वास्थ्य सेवा विषय की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर बाद दो बजे से शाम पांच बजकर पन्‍द्रह मिनट तक होनी थी।

 

इसी तरह इंटरमीडिएट के विधार्थियों के लिए पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में हिन्दी की परीक्षा होनी थी। अब, प्रयागराज के विद्यार्थियों के लिए 24 फरवरी की परीक्षा 9 मार्च को आयोजित की जाएगी।

 

    परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम केवल जनपद प्रयागराज के लिए संशोधित किया गया है। शेष जिलों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

 

    उत्‍तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक होनी हैं। प्रयागराज में, तीन सौ पैंतीस केंद्रों पर हाई स्कूल की परीक्षा में बानवे हजार नौ सौ इकसठ और इंटरमीडिएट में एक लाख नौ हजार तीन सौ अठ्ठासी विद्यार्थी परीक्षा में बैठेगें।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला