मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2025 1:23 अपराह्न

printer

आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की निरंतर सक्रियता के कारण लगातार हो रही है बारिश 

 
 
आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की निरंतर सक्रियता के कारण बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में एक निम्न दबाव क्षेत्र भी मजबूत हो रहा है, जिसके कारण अगले 24 घंटों में एक संकुचन में विकसित होने की संभावना है। इससे आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में मूसलाधार बारिश और तेज़ हवाओं के साथ तूफ़ान आने की आशंका है। आज के लिए, मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के उत्तर तटीय जिलों में मध्यम से मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है, जबकि अन्य हिस्सों में मध्यम से हल्की बारिश होने का अनुमान है।  
 
 
बारिश के कारण, अधिकारियों ने गोदावरी, नागावली और वामसधारा नदियों के किनारे रहने वाले निवासियों से सतर्क रहने को कहा है। जिलाधिकारीयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे खतरनाक जलाशयों की पहचान कर उनके पास चेतावनी बोर्ड लगाएं, जिसमें सुरक्षा निर्देश और आपातकालीन संपर्क नंबर शामिल हों, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला