राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता के कारण दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम लागू करने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार ने यह भी कहा कि केवल 50 प्रतिशत कर्मचारी ही घर से काम करेंगे। आदेशों को सुचारू रूप से लागू करने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस उपाय को लागू करने के लिए आज दोपहर एक बैठक बुलाई है।
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता आज दोपहर एक बजे तक 430 के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर के कुछ हिस्सों ने 450 वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर को पार कर लिया है। दिल्ली के अशोक विहार में 466, आनंद विहार 459, जहांगीरपुरी 467, मुंडका 464, रोहिणी 462 और वजीरपुर में 466 दर्ज किया गया।