गुजरात में तेज बारिश के कारण कई भागों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में राज्य आपात प्रचालन केंद्र में एक उच्चस्तरीय बैठक में बाढ की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बाढ़ में फसे लोगों को राहत पहुंचाने और निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के काम को उच्च प्राथमिकता दे।
इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में अगले पांच दिनों में व्यापक वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। दक्षिण गुजरात के सभी जिलों सहित राज्य के 28 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है।