पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता के कारण लाहौर और उसके आस-पास के जिलों में पार्कों, चिड़ियाघरों, खेल के मैदानों, और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के जाने पर तत्काल रोक लगा दी है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब लाहौर का वायु गुणवत्ता सूचकांक एक हजार से अधिक हो गया है। लाहौर इस समय विश्व का सबसे प्रदूषित शहर है। पाकिस्तान की पर्यावरण संरक्षण एजेंसी पंजाब ने वायु प्रदूषण में खतरनाक वृद्धि के बाद यह निर्देश जारी किया है। वहां 17 नवंबर तक सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिये है।