मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2025 2:17 अपराह्न

printer

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर, चम्‍बा जिले में 5 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। चम्‍बा जिले में 5 लोगों की मौत की खबर है। मणि महेश यात्रा में, बसोतन पंचायत के दो और मेहला ब्लॉक के दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। 7 लोग के घायल होने की सूचना है, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। चम्‍बा के उपायुक्‍त  मुकेश रैपसवाल ने कहा कि मणि-महेश यात्रा में अभी भी सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं और उन्हें हेली टैक्सी से रवाना किया जा रहा है। सड़क अभी भी पूरी तरह से बंद है। जिले में संचार सेवा पूरी तरह से बाधित हैं। मौसम विभाग ने 31 अगस्त तक राज्य के कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है।