मानसून की सक्रियता से राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान बक्सर, बांका और भागलपुर जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है। वहीं, कैमूर और रोहतास जिले के एक दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व भागों के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है। इधर, पिछले चौबीस घंटों के दौरान औरंगाबाद के बारुण में सबसे अधिक 90.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।