मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 12:18 अपराह्न

printer

मानसून की सक्रियता के चलते पटना समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी

मानसून की सक्रियता से राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान बक्सर, बांका और भागलपुर जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है। वहीं, कैमूर और रोहतास जिले के एक दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व भागों के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है। इधर, पिछले चौबीस घंटों के दौरान औरंगाबाद के बारुण में सबसे अधिक 90.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला