मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 13, 2024 9:19 पूर्वाह्न

printer

दुबई: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले ‘आयुष के साथ योग: महिला स्वास्थ्य सशक्तिकरण’ विषय पर एक पैनल चर्चा का किया गया आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले, दुबई में “आयुष के साथ योग: महिला स्वास्थ्य सशक्तिकरण” विषय पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की विषयवस्तु, “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” पर केंद्रित है। इसमें बताया गया कि आयुर्वेद,  यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के साथ मिलकर योग महिलाओं के स्वास्थ्य पर कैसे गहरा प्रभाव डाल सकता है।

    

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया भर में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का  आयोजन किया जाएगा। दुबई में भारतीय मिशन शनिवार, 22 जून को शाम 5 बजे से 7 बजे तक दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में योग सत्र का आयोजन कर रहा है जिसमें चार हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। 

भारत के महावाणिज्य दूत, सतीश सिवन ने बुधवार को वाणिज्य दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की वेबसाइट और पंजीकरण पृष्ठ का शुभारंभ किया। दुबई में भारत का महावाणिज्य दूतावास संयुक्त अरब अमीरात के सभी छह उत्तरी अमीरात में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों का समन्वय कर रहा है।