दिल्ली विश्वविद्यालय – डीयू ने टाइम्स हायर एजुकेशन की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीयू कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय 601 से 800 बैंड में पहुँच गया है। जो कि पिछले वर्ष 801 से एक हजार बैंड में शामिल था। प्रोफेसर सिंह ने इस उपलब्धि के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के संकाय, शोधकर्ताओं और छात्रों के योगदान की सराहना की।