जुलाई 18, 2025 8:30 अपराह्न

printer

दिल्ली के कई हिस्सों में 21 और 22 जुलाई को पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित

चंद्रावल वॉटर वर्क्‍स में मरम्‍मत कार्य के कारण राजधानी के विभिन्‍न हिस्‍सों में सोमवार और मंगलवार को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। दिल्‍ली जल बोर्ड ने बताया कि सोमवार की शाम को जलापूर्ति प्रभावित या बाधित रहेगी। वहीं, मंगलवार की सुबह पानी कम दबाव पर उपलब्‍ध रहेगा।

 

बंद अवधि के दौरान सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़ गंज, राजिंदर नगर, पटेल नगर और इंद्रपुरी समेत कई क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

 

जल बोर्ड ने स्‍थानीय निवासियों से पर्याप्त मात्रा में पानी के भंडारण का अनुरोध किया है। आपातकाल स्थिति में जलबोर्ड के कंट्रोल नंबर 0 1 1 – 2 9 2 3 4 7 4 6, और 1 9 1 6 पर फोन कर पानी के टैंकर मंगाए जा सकते हैं।