अप्रैल 11, 2025 7:37 अपराह्न

printer

डीआरडीओ ने सुखोई-30 एमकेआई विमान से लंबी दूरी के ग्लाइड बम गौरव का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने सुखोई-30 एमकेआई विमान से लंबी दूरी के ग्लाइड बम गौरव का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, परीक्षणों में लगभग सौ किलोमीटर की दूरी तक सटीकता के साथ सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया।

 

    गौरव एक हजार किलोग्राम वर्ग का ग्लाइड बम है, जिसे चांदीपुर स्थित अनुसंधान केंद्र इमारत, आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान और एकीकृत परीक्षण रेंज द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। डीआरडीओ और भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस परीक्षण में भाग लिया और समीक्षा की।

 

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गौरव के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना और उद्योग जगत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के ग्लाइड बम के विकास से सशस्त्र बलों की क्षमताओं में वृद्धि होगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला