सितम्बर 13, 2024 9:29 अपराह्न | drdo-tank

printer

डीआरडीओ ने भारतीय सेना के लिए बनाए गए हल्के युद्धक टैंक ज़ोरावर का सफल फील्‍ड परीक्षण किया

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ ने भारतीय सेना के लिए बनाए गए हल्के युद्धक टैंक ज़ोरावर का सफल फील्‍ड परीक्षण किया है। यह टैंक बहुत ऊंचाई वाले इलाकों और रेगिस्‍तानों में भी आसानी से चल सकता है। ज़ोरावर लड़ाकू टैंक को डीआरडीओ ने सफलतापूर्वक विकसित किया है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों- एमएसएमई सहित कई भारतीय उद्योगों ने इसके विकास में योगदान दिया है।

 

    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस हल्‍के युद्धक टैंक के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, भारतीय सेना और सभी संबद्ध उद्योग भागीदारों की सराहना की है। उन्होंने इस उपलब्धि को भारत की महत्वपूर्ण रक्षा प्रणालियों और प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की दिशा में मील का पत्थर बताया है।