मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2024 8:10 पूर्वाह्न

printer

डीआरडीओ ने चौथी पीढ़ी की कम दूरी वाली हवाई रक्षा प्रणाली की तीन परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने चौथी पीढ़ी की कम दूरी वाली हवाई रक्षा प्रणाली की तीन परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली हैं। यह परीक्षण राजस्‍थान के पोखरण फील्‍ड फायरिंग रेंज में किया गया। इन परीक्षणों में काफी ऊंचाई और गति के साथ लक्ष्य को भेदा गया। एक वक्‍तव्‍य में रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन परीक्षणों में अस्‍त्र प्रणाली की मारक क्षमता की बार-बार पुष्टि हुई है। 
 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण पर डीआरडीओ, सशस्‍त्र बलों और उद्योग को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि नई मिसाइल से हवाई ख़तरों से निपटने में सशस्‍त्र बलों को मज़बूती मिलेगी।