मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

डीआरडीओ ने सबसे हल्के फ्रंट हार्ड आर्मर पैनल से युक्त बुलेट प्रूफ जैकेट विकसित की

 

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने सबसे हल्के फ्रंट हार्ड आर्मर पैनल से युक्त बुलेट प्रूफ जैकेट विकसित की है। लोकसभा में एक लिखित उत्तर में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह मध्यम आकार के लिए 10 किलो से अधिक वजन के साथ लेवल 6 का सबसे हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट है, जो ऑपरेशन के दौरान पहनने की क्षमता और आराम को बढ़ाता है। इस जैकेट में अन्य विशेषताओं के साथ क्विक रिलीज मैकेनिज्म की अनूठी विशेषता है।