दिसम्बर 22, 2025 2:01 अपराह्न

printer

डीआरडीओ और आरआरयू ने रक्षा और आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते पर किया हस्ताक्षर

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन – डी आर डी ओ तथा राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय – आर आर यू ने रक्षा और आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में अनुसंधान, शिक्षा, प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य रक्षा और आंतरिक सुरक्षा प्रौद्योगिकियों में देश को आत्मनिर्भरता बनाना है।

 

नई दिल्ली में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में विशिष्ट वैज्ञानिक और महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक और आर आर यू के कुलपति प्रोफेसर बिमल एन. पटेल ने हस्ताक्षर किए। समझौते के अंतर्गत दोनों संगठन संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, पीएचडी और फैलोशिप कार्यक्रमों तथा सुरक्षा बलों के लिए विशेष प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों पर सहयोग करेंगे।