अगस्त 26, 2024 9:31 अपराह्न | Drass new district

printer

लद्दाख में द्रास को आधिकारिक तौर पर नया जिला घोषित किया गया

लद्दाख में द्रास को आधिकारिक तौर पर नया जिला घोषित किया गया है। इस घोषणा का पूरे जिले में व्‍यापक स्‍वागत किया गया है। भाजपा की द्रास शाखा के प्रमुख फैयाज अहम्‍मद कारी ने लम्‍बे समय से बकाया मांग पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्‍यक्‍त किया है।

द्रास उन पांच नये जिलों में एक है जिनकी घोषणा गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई है।