सितम्बर 30, 2024 5:40 अपराह्न | Social Justice Conference

printer

डॉ. वीरेंद्र कुमार नई दिल्ली में दिव्‍यांगों के पुनर्वास और विशेष शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्‍तर पर शीर्ष स्‍थान पाने वालों को सम्मानित करेंगे

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार कल नई दिल्ली में दिव्‍यांगों के पुनर्वास और विशेष शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्‍तर पर शीर्ष स्‍थान पाने वालों को सम्मानित करेंगे। वे दिव्‍यांगजनों के सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत भारतीय पुनर्वास परिषद से संबद्ध इकाई, राष्ट्रीय पुनर्वास परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

 

इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा तथा रामदास अठावले भी शामिल होंगे।