केंद्रीय शिक्षा और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने आज मेघालय सरकार से पूर्वोत्तर परिषद के अन्तर्गत दस लंबित परियोजनाओं में तेजी लाने का आग्रह किया। डॉ. मजूमदार ने आज राज्य में पूर्वोत्तर परिषद और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि मेघालय मार्च में अपना दृष्टि पत्र-2047 जारी करेगा और पूर्वोत्तर क्षेत्र जल्द ही देश का शक्ति केन्द्र बन जाएगा।
उन्होंने पूर्वोत्तर में सम्पर्क ढांचे के विकास की आवश्यकता पर भी बल दिया और पर्यटन क्षेत्र में मेघालय की अपार संभावनाओं की सराहना की।