विदेश मंत्री डॉ0 सुब्रह्मण्यम जयशंकर आज सिंगापुर में आसियान-भारत थिंक टैंक नेटवर्क के 8वें गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम विकासशील देशों के लिए अनुसंधान और सूचना प्रणाली के आसियान-भारत केंद्र और आई एस ई ए एस-यूसोफ इशाक संस्थान के आसियान अध्ययन केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम, प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग, और उप प्रधानमंत्री और व्यापार और उद्योग मंत्री गान किम योंग से मुलाकात करेंगे। वह रक्षा मंत्री डॉ. एनजी इंग हेन और विदेश मंत्री डॉ. विवियन बालाकृष्णन से भी मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि डॉ. जयशंकर की यह यात्रा सिंगापुर और भारत के बीच घनिष्ठ और दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाता है।
दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) में इंडोनेशिया, सिंगापुर, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई, थाईलैंड, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार और वियतनाम शामिल हैं।