विदेश मंत्री डॉक्टर एस0 जयशंकर ने आज नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन सहायक मंत्री मट्ट थिस्टलेटवैटे से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आव्रजन और आवागमन तथा कौशल विकास और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर विचार-विमर्श किया।
डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की भागीदारी में ये क्षेत्र हैं और इनमें दोनों देशों का आपसी हित है।