मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस सहित कई नेताओं से मुलाकात की

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कल रात न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस सहित कई नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के गठन के 80 वर्ष पूरे होने पर भू-राजनीतिक रुझानों, वर्तमान प्रमुख मुद्दों और भारत के दृष्टिकोण की चर्चा की।

श्री जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र की अध्यक्ष एनालेना बैरबॉक से भी बातचीत की। डॉ. जयशंकर ने सुश्री बैरबॉक को उनकी अध्यक्षता के लिए भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र को और अधिक प्रासंगिक और समय के अनुरूप बनाने के लिए उसके साथ काम करना जारी रखेगा।

विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग तथा क्षेत्रीय स्थिति पर विचार विमर्श किया। डॉ. जयशंकर ने अल्जीरिया के विदेश मंत्री अहमद अत्ताफ से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-अल्जीरिया साझेदारी को मजबूत करने और पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा की।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला