केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में यूनेस्को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के तहत कॉप-9 ब्यूरो की दूसरी औपचारिक बैठक और फंड अनुमोदन समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता की। इस दो दिवसीय बैठक का उद्देश्य खेल में अखंडता और निष्पक्षता के महत्व पर जोर देते हुए डोपिंग के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक सहयोग को आगे बढ़ाना है।
डॉ. मांडविया ने वैश्विक डोपिंग रोधी प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभाने की भारत की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने डोपिंग मुक्त खेल का समर्थन करने के सरकार के संकल्प को दोहराया और इस क्षेत्र में भारत द्वारा बनाई जा रही बढ़ती साझेदारी पर जोर दिया।
उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, दिल्ली के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। यह समझौता डोपिंग रोधी कानून, नीति और शिक्षा में सहयोग बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक सहयोग करने की पहल है, इसके तहत प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम तथा अकादमिक अनुसंधान विकसित करने और जागरुकता सम्मेलन आयोजित करने पर जोर दिया जाएगा।