पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा कल सवेरे साढ़े नौ बजे नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय से श्मशान घाट तक जाएगी। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को आज राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके आवास पर जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि कल सवेरे उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस कार्यालय ले जाया जाएगा, जहां जनता तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिलेगा।