मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 27, 2024 5:03 अपराह्न

printer

डॉ0 मनमोहन सिंह में अंतरराष्ट्रीय-व्यापार के जटिल-विषयों को सरलता से समझाने की अद्भुत क्षमता थीः डॉ0 पीके मिश्रा

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा ने आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश ने प्रतिष्ठित नेता, प्रख्यात अर्थशास्त्री और एक महान व्‍यक्तित्‍व खो दिया है। अपने शोक संदेश में डॉ. मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ बिताए यादगार पलों का स्‍मरण किया।

 

उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के साथ उनकी यादें उस समय की हैं, जब वे दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाते थे। प्रधान सचिव ने कहा कि डॉ. सिंह में अंतरराष्ट्रीय व्यापार के जटिल विषयों को सरलता से समझाने की अद्भुत क्षमता थी। वे विनम्र और शांत स्वभाव वाले व्‍यक्ति थे।

 

डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव और कृषि मंत्रालय में सचिव के रूप में काम करते हुए डॉ. सिंह से बातचीत का सौभाग्य मिला था।