झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ0 एल0 मुरुगन ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा की। अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज उन्होंने आईटीआई जगन्नाथपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने केज फिशरीज-करंजिया का भी भ्रमण किया।
डॉ0 मुरुगन किरिबुरु स्थित सेल खदान का भी आज निरीक्षण भी करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।
उन्होंने कहा विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।