मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 22, 2024 9:07 अपराह्न

printer

डॉ. एल. मुरुगन ने तमिलनाडु के वेल्लालर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की

सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने तमिलनाडु के वेल्लालर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की। आज नई दिल्ली में डॉ. मुरुगन ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और उन्होंने छात्रों से प्रगतिशील विकास का समर्थन करने को प्रोत्‍साहित किया।

 

उन्होंने इस क्षेत्र में मानव संसाधनों की आवश्यकता पर बल दिया और छात्रों को स्वास्थ्य सेवा की भूमिका को पहचानने के लिए प्रेरित किया।

 

    डॉ. मुरुगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के दृष्टिकोण की सराहना की, जिससे भारत स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में वैश्विक स्‍तर पर स्‍थापित हुआ है।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में एम्स अस्‍पतालों की संख्या 23 हो गई है और मेडिकल सीटों में एक लाख से अधिक की वृद्धि हुई है।

 

उन्होंने छात्रों से विदेशी भाषाओं को भी सीखने पर बल दिया जिससे न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी रोजगार के अवसर उपलब्‍ध होंगे।